बगहा, जनवरी 24 -- बेतिया, । बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में बाल विवाह से मुक्ति हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष एवं अवर न्यायाधीश -सह- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम चंपारण के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर उन्नयन बिहार, पश्चिमी चंपारण में डिजिटल लाइव क्लास का आयोजन किया गया।अवर न्यायाधीश-सह- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अमरेंद्र कुमार राज ने लाइव क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित किया और कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश के आलोक में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अ...