सिमडेगा, दिसम्बर 27 -- केरसई, प्रतिनिधि। थाना परिसर में शनिवार को बाल विवाह एवं बाल मजदूरी के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पीएलभी विष्णु प्रसाद ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह और बाल मजदूरी पर कानूनी प्रावधान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह और बाल मजदूरी कानूनन अपराध है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की अपील की। बताया गया कि कार्यक्रम डालसा के निर्देश पर आयोजित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...