बांका, जनवरी 29 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। मुक्ति निकेतन, कटोरिया (बांका) द्वारा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन परियोजना के तहत बाल विवाह उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाल विवाह मुक्ति रथ को चान्दन प्रखंड कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रविश कुमार, बीडीओ अजेश कुमार, सीडीपीओ रजनी कुमारी, चांदन थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, बीईओ सुरेश ठाकुर बीपीआरओ अवनीश कुमार, मुखिया अनिल कुमार, मुक्ति निकेतन के जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह सहित सामाजिक कार्यकर्ता नितेश एवं जयंत मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ ने कहा कि बाल विवाह समाज की एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जिसे जड़ से समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। इस तरह के जागरूकता अभियानों से ग्रामीण ...