बांका, दिसम्बर 28 -- बांका। एक संवाददाता राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), पटना, बिहार के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए बांका जिले के बाल वैज्ञानिकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह चयन जिला स्तर पर आयोजित बाल विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत प्रोजेक्ट वीडियो के आधार पर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रांत के सभी जिलों से सात उपविषयों में प्रत्येक उपविषय से दो-दो प्रोजेक्ट वीडियो राज्य स्तर पर मांगे गए थे। राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा सभी जिलों से प्राप्त वीडियो की समीक्षा के बाद लगभग 75 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है। यह प्रदर्शनी 5 एवं 6 जनवरी 2026 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के प...