जहानाबाद, जुलाई 14 -- चोरों का दुस्साहस, थाना के समीप घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात काको ,निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में पुलिस की शिथिलता से अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब थाना के समीप स्थित सरकारी कार्यालय भी उनकी पहुंच से सुरक्षित नहीं रह गए हैं। रविवार को अज्ञात चोरों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय और पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने पहले बाल विकास परियोजना कार्यालय की लोहे की खिड़की और ग्रिल तोड़कर भीतर प्रवेश किया। इसके बाद वहां रखे डेस्कटॉप कंप्यूटर, बैट्री, बायोमैट्रिक मशीन, वजन मापने की मशीन, तीन पंखे, एक प्रिंटर सहित कई जरूरी सामान लेकर चंपत हो गए। सभी सामानों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। ...