सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय तहसील क्षेत्र के देहली बाजार स्थित बाल पुष्टाहार इकाई में कार्यरत महिलाओं ने भ्रष्टाचार और बकाया मजदूरी न मिलने की शिकायत कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से की है। पीड़ित महिलाओं ने इस संबंध में मंत्री को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई। महिलाओं का आरोप है कि वे लंबे समय तक प्लांट में काम करती रहीं,लेकिन अचानक जांच के नाम पर उन्हें बाहर कर दिया गया। जांच एवं जिला पंचायत सदस्य नन्द किशोर कनौजिया द्वारा कराई गई थी। इस दौरान कई महिलाओं को अनियमितताओं का हवाला देते हुए नौकरी से निकाल दिया गया। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि नौकरी से निकाले जाने के साथ ही उनकी मजदूरी भी रोक दी गई,जिससे उनका परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। महिलाओं ने मंत्री से मांग की है कि बकाया मजदूरी...