चतरा, सितम्बर 17 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार कक्ष में मंगलवार को बाल विकास परियोजना से संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बाल विकास परियोजना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति, आधारभूत संरचना, विद्युत, पेयजल, शौचालय की उपलब्धता, पोषण वाटिका, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पोषण ट्रेकर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, एमटीसी में कुपोषित बच्चों की भर्ती एवं पोषण आहार जैसी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रभारी सीडीपीओ ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सभी सेविकाओं को शत- प्रतिशत आवेदन सृजित करने, मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत योग्य लाभुको को चिन्हि...