गया, जनवरी 24 -- बाल विकास परियोजना कार्यालय इमामगंज में शुक्रवार की रात चोरों ने खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। कार्यालय के सहायक संजय कुमार ने बताया कि चोरों ने कार्यालय के बगल स्थित मीटिंग हॉल की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखी तीन बेटिंग मशीन चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने कार्यालय और गोदाम का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन ताला नहीं टूटने के कारण अन्य कीमती सामान चोरी होने से बच गया। इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...