पिथौरागढ़, दिसम्बर 22 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। एनपीआरसी पाली और पुखरौडा क्षेत्र के विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नवाचार और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाल मेले का आयोजन किया गया। खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु नौगाई के निर्देश पर बीते रोज राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिताड़ीगांव में आयोजित बाल मेले में प्राथमिक स्तर के 18 और सात उच्च प्राथमिक कुल 25 विद्यालयों के करीब 95 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रत्येक विद्यालय ने अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से बच्चों की तैयार की गई नवाचारी शिक्षण-अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ अपनी सामग्री की जानकारी दी। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में उत्साह, जिज्ञासा और आत्मविश्वास देखने को मिला। बाद में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी हुईं। बाल मेले ...