गंगापार, दिसम्बर 18 -- खानपुर गांव स्थित बीडी सेंटर अकादमी में दो दिन पूर्व आयोजित बाल मेले में लगाई गई प्रदर्शनी में अव्वल स्थान पाने वाले प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडे ने अव्वल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि सभी बच्चों को अव्वल स्थान पाने वाले बच्चों की नकल करनी चाहिए। कहां की पढ़ाई के साथ खेलकूद व विज्ञान प्रदर्शनी में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। स्कूल के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता तथा स्कूल की निदेशक बबीता गुप्ता ने और बच्चों की तारीफ की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मेवालाल यादव, गुंजा संतोष कुमार, मारुति ध्वज द्विवेदी आदि रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...