पाकुड़, सितम्बर 23 -- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत सोमवार को तालपहाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में बाल भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने नन्हें बच्चों के साथ जन्म दिवस मनाया और उनके संग बैठकर भोजन ग्रहण किया। वही बीडीओ कुमार कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मिलकर उत्साहपूर्वक जन्मोत्सव का आनंद लिया। आंगनबाड़ी सेविका वंदना भारती, सहायिका तथा केंद्र के दर्जनों बच्चों ने लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया। वही बीडीओ के कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन बच्चों के बीच हर्ष और उमंग का माहौल बनाने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के प्रति सकारात्मक संदेश देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...