सहारनपुर, अगस्त 14 -- फोटो-09,09ए कांशीराम कॉलोनी बस स्टेशन पर बड़ौत डिपो की एक अनुबंधित बस द्वारा नियमों के उल्लंघन और अवैध संचालन का मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार शाम करीब 4:35 बजे की है, जब स्पेशल ड्यूटी के लिए निर्धारित बस (नंबर UP-81BT-6959) को ड्यूटी स्लिप पर अंकित चालक के बजाय किसी अन्य चालक द्वारा संचालित किया जा रहा था। बस स्टेशन प्रभारी प्रवीण कुमार के अनुसार, बस का संचालन कर रहा चालक हसनपुर चौक से अत्यधिक गति से यात्री बैठाकर आया। कांशीराम कॉलोनी बस स्टेशन पर पार्किंग में कार्यरत सहारनपुर डिपो के कर्मचारी रविंद्र कुमार ने बस की एंट्री करने के लिए रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी और आगे बढ़ाने का प्रयास किया। यात्रियों की मदद से बस को रोका गया। आरोप है कि चालक ने कर्मचारी शैलेंद्र कुमार को चोट पहुँचाने की निय...