संभल, नवम्बर 15 -- बाल दिवस के अवसर पर बबराला स्थित लोहिया कॉन्वेंट स्कूल में बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित बाल विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने आधुनिक तकनीक, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, जल संरक्षण, प्लास्टिक के विकल्प और स्थायी कृषि जैसे विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने प्रदर्शनी का निरीक्षण कर बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि "ऐसे आयोजनों से बच्चों में शोध क्षमता, नवाचार और आत्मविश्वास बढ़ता है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव है। पूर्व विधायक अजित राजू ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की सोच को नई दिशा देती है और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है। कार्यक्रम में ...