मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के अवसर पर जिले के न्यू हाराइजन स्कूल व राणा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की राष्ट्पति श्रीमति द्रोपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट हुई। दोनों स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति ने भविष्य में बड़ी सोच के साथ कामयाबी पाने की सलाह के साथ प्रेरणा दी। बाल दिवस पर मुजफ्फरनगर के न्यू होराइजन स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मिलने का अवसर मिला। विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक विशेष हस्तनिर्मित पेंटिंग तैयार की, जो भारतीय संस्कृति, एकता और बाल सृजनशीलता का सुंदर प्रतीक थी। इस पेंटिंग को छात्रों ने राष्ट्रपति को सम्मानपूर्वक भेंट किया। वहीं राणा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के मेधावी छात्र-छात्राओं के ग्रुप ने प्र...