कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- बाल दिवस की संध्या बेला पर शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में ज्ञान की दिशा में एक नई पहल के रूप में 'निपुण कौशाम्बी' पत्रिका का विमोचन बतौर मुख्य अतिथि बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने किया। पत्रिका में बेसिक शिक्षा विभाग की शैक्षिक उपलब्धियों की दस्तावेजी यात्रा रूपी पत्रिका का संपादन जिले के एसआरजी ओमप्रकाश सिंह ने किया। पत्रिका के निर्माण व संकलन में राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हरिओम सिंह व लेखन में बीरेंद्र कुमार का विशेष योगदान है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह पत्रिका हमारे जिले की शैक्षिक चेतना, सृजनशीलता और नवाचार का सजीव दस्तावेज है। शिक्षकों को मैं की भावना से ऊपर उठकर टीम भावना से कार्य करना होगा। शैक्षिक समृद्धि की अनुगूंज और परिवर्तन की गाथा रूपी पत्रिका में ...