रामपुर, नवम्बर 15 -- फोटो रामपुर,संवाददाता। ग्रीनवुड स्कूल में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक पोस्टरों से सजाया गया। प्रार्थना सभा में पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान, ज्वाइंट डायरेक्टर समीना खान और प्रधानाचार्य एन. के.तिवारी ने चाचा नेहरु के बालप्रेम तथा योगदान प्रकाश डालाते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वस्थ वातावरण देना हमारी जिम्मेदारी है। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और आत्मविश्वास दोनों लेकर देखने को मिले। शिक्षकों ने बाल दिवस पर आधारित गीत प्रस्तुत किए साथ ही नेहरू जी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में...