हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 29 -- बिहार के नालंदा जिले में कोचिंग में छात्र की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक एक छात्र को बेरहमी से पीटते हुए दिखे रहे हैं। वीडियो बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वरघाट मोहल्ले की एक कोचिंग का बताया जाता है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जख्मी छात्र सोहसराय निवासी मोती चौधरी के पुत्र सन्नी कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि सीट पर बैठने को लेकर दूसरे छात्र से विवाद हुआ था। 35 सेकंड के इस वीडियो में शिक्षक एक छात्र पर डंडे बरसाते दिख रहे हैं। छात्र का बाल पकड़कर बेरहमी से पीट रहे हैं। छात्र बार-बार हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता है और गलती के लिए सॉरी कहता है। शिक्षक उसकी बातों को अनसुना कर उसे...