चाईबासा, दिसम्बर 30 -- चाईबासा। विवेक भारती फाउंडेशन और बाल कल्याण संघ रांची के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जिला स्कूल के समीप स्थित बाल कुंज में सीताराम रुंगटा की जयंती मनाई गई। इस दौरान बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री और जलपान का वितरण किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण कार्यकर्ता विकास दोदराजका ने कहा कि सीताराम रुंगटा का शिक्षा के प्रति विशेष लगाव था। वह हमेशा लोगों की मदद को तैयार रहते थे। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश सिंह ने भी अपने विचार रखे। मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य मो. शमीम, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी, बाल गृह के खुदीराम, मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...