हरिद्वार, अगस्त 30 -- निर्मल गणपति संघ की ओर से आयोजित 16वें गणपति महोत्सव में शनिवार को बाल कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। 31 अगस्त को गणेश आरती, प्रसाद वितरण के बाद शोभायात्रा निकालकर प्रतिमा का जलाभिषेक किया जाएगा। विशेष अतिथियों रानीपुर विधायक आदेश चौहान, मेयर किरन जैसल, दीपक मिश्रा, राजेंद्र भट्ट, उज्जवल पंडित और संजय वर्मा ने गणपति का आशीर्वाद लिया। विधायक चौहान ने कहा कि संघ ने इस बार पीतल की गणपति प्रतिमा स्थापित कर सराहनीय कार्य किया है। मेयर जैसल ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन होते रहने चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...