संभल, जून 15 -- ऐंचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के गांव हैदरपुर निवासी रमजानी पुत्र रफीक शुक्रवार की शाम भाई अहसान पुत्र रफीक के बेटे सादाब की दूकान पर बाल कटवाने गया था। सादाब ने बाल काटने से मना कर दिया। तो रमजानी अपने घर चला आया। देर रात को गांव के ही लोग घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। जब इसका विरोध किया तो वे लोग हमारे साथ लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। मारपीट में रमजानी व पत्नि नाजमीन के घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों का आता देख जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित घायल पत्नी को थाने ले गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...