शामली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित वाल्मीकि समाज के वर्षों पुराने अन्त्येष्टि स्थल की बदहाल स्थिति अब जल्द ही अतीत बनने जा रही है। नगर पंचायत द्वारा इस श्मशानघाट के समग्र विकास का कार्य शुरू करा दिया गया है, जिस पर लगभग 28 लाख रुपये की लागत आएगी। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा व सभासदो ने सयुक्त रूप से फीता काट कर विकास कार्य का शुभारम्भ किया। अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया कि हाइवे के निर्माण के बाद यह अन्त्येष्टि स्थल सड़क स्तर से नीचे चला गया था, जिसके कारण बरसात के दिनों में ही नहीं बल्कि सामान्य दिनों में भी पानी भरा रहता था। जलभराव की गंभीर समस्या के चलते पिछले कई वर्षों से इस स्थान पर अंतिम संस्कार करना भी मुश्किल हो गया था, जिससे वाल्मीकि समाज सहित क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ र...