पटना, दिसम्बर 25 -- बाल्डविन पटना में क्रिसमस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य ने क्रिसमस उत्सव के महत्व के बारे में बच्चों को जानकारी दी। विद्यार्थियों ने यीशु मसीह के जन्म पर आधारित नाटक का मंचन किया। उत्सव में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों के बीच संता क्लॉज साइकिल पर सवार होकर आए और प्रदूषणमुक्त त्योहार मनाने का संदेश दिया। सांता ने बच्चों के बीच चॉकलेट एवं उपहार आदि बांटे। नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...