हाथरस, अगस्त 30 -- हाथरस। जनपद बदायूं के बिल्सी से अपनी मां के साथ ननिहाल में आए दो साल के बच्चे की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। कस्बा सहपऊ के मोहल्ला पुराना थाना स्थित अपने मायके में जनपद बदायूं के बिल्सी निवासी शहरबानो पत्नी मुराद खां अपने दो साल के बेटे शानू खां को साथ लेकर आई थी। शुक्रवार की देरशाम को बच्चा घर में खेल रहा था। वह खेलते-खेलते पानी की भरी बाल्टी के पास पहुंच गया। खेल-खेल में बच्चा पानी भरी बाल्टी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...