नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- सर्दी के मौसम में बालों में रूसी, बदलते मौसम के कारण बालों का झड़ना और जुएं की समस्या अक्सर लोगों को हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तह के शैंपू, तेल, कंडीशनर, सीरम का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन जावेब हबीब ने इसका सबसे आसान और असरदार उपाय बताया है। हेयर स्टाइलिस्ट जावेब हबीब ने देशभर में अपने हजारों हेयर सैलून खोल लिए हैं और सभी में बढ़िया हेयर सर्विस मिलती है। जावेद हबीब खुद बालों-त्वचा से जुड़ी वीडियो बनाकर अपने इंस्टा पेज पर शेयर करते रहते हैं और लोगों को घरेलू-असरदार नुस्खे बताते रहते हैं। जावेद हबीब ने अब जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लोगों के बालों से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान बताया है। उनका कहना है आजकल लोग बालों में रूसी, जुएं, झड़ना, टूटना, कमजोर होना जैसी समस्याओं से परेशान हैं। अगर आप भी ...