नई दिल्ली, जून 7 -- अच्छे बाल पाने के लिए केयर करना बहुत जरूरी है। बालों के झड़ने की समस्या के अलावा महिलाएं बालों के पतलेपन से परेशानी हैं। कुछ महिलाओं के बाल तो लंबे होते हैं लेकिन घने और मोटे न होने की वजह से स्कैल्प दिखाई देता है। ऐसे में अगर आप थिक हेयर ग्रोथ चाहती हैं तो बालों पर मेथी दाना और कलौंजी से बने हेयर मास्क को लगाना शुरू कर दें। यहां सीखिए मेथी दाना वाले हेयर मास्क को बनाने और लगाने का तरीका।इस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच मेथी दाना 1 चम्मच कलौंजी 1 इंच अदरक 2 चम्मच चावल का आटा जरूरत के मुताबिक पानीकैसे बनाएं ये हेयर मास्क इस हेयर मास्क को बनाने के लिए मेथी दाना और कलौंजी के बीजों को पानी में भिगो दें। कम से कम 1 घंटे के लिए इन बीजों को पानी में भीगा रहने दें। भीगने के बाद ये बीज फूल जाएंगे। तो इन्हें ब्लेंडर ज...