बोकारो, अगस्त 27 -- खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत में बालू ट्रैक्टर से ढोने के क्रम में खेतको बाइपास मुख्य सड़क पर बालू गिरकर कई हम्प बन गया था। जिस कारण अक्सर बाइक सवार इन हम्प की जद में आकर दुर्घटना के शिकार हो जाया करते थे। और यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। इस बात की जानकारी जैसे ही मुखिया प्रतिनिधि सह कांग्रेस पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष मो शब्बीर अंसारी को मिली, निजी खर्च कर जेसीबी को बड़का तालाब मुख्य सड़क पर भेज कर बालू और मिट्टी से बने उन हम्प को साफ करवाया। उनके अनुसार सड़क मे बने कई खतरनाक हम्प से अब राहगीरों को राहत मिलेगी और दुर्घटना भी रुकेगी। गांव के अनेकों ग्रामीणों के साथ साथ कई समाजसेवी भी मौजूद थे। 12. खेतको में बालू से बने हम्प को साफ कराया जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...