गोड्डा, सितम्बर 3 -- पथरगामा। गांधीग्राम रजोन मोड़ पथ पर माल निस्तारा ग्राम में मंगल वार को साइकिल से जा रहे हैं गांधीग्राम निवासी मनाली यादव 55 वर्ष एवं उनके पुत्र सपूत यादव 35 वर्ष को तेज गति से आ रहा एक बालू लोड ट्रैक्टर के धक्के से बुरी तरह से घायल हो गए l घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय की मदद से गोड्डा अस्पताल ले जाया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू लोड ट्रैक्टर ने साईकिल सावर को पीछे से धक्का मार दिया l साईकिल सवार पिता पुत्र बुरी तरह से घायल हो गएl ग्रामीणों ने पिता पुत्र दोनों घायल को उठाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया जहां उनकी प्राथमिक उपचार चल रही है। बताया जाता है कि एक ही हालत गंभीर है l बताते चलें कि एन जी टी रोक के बाद भी चोरी छिपे अवैध बालू की ढुलाई बालू घटों से जारी है l इधर गांव देहातों में वाहन की रफ्ता...