रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार के संरक्षण में बालू तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा है कि बालू तस्करी के कारण पेसा कानून राज्य में लागू नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के भुइयांडीह क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से नावों का प्रयोग कर अवैध बालू खनन किया जा रहा है। बोरों में भरकर किनारे रखा जाता है। इसके बाद परिवहन शुरू होता है। राज्य सरकार, माफिया और पुलिस इस लूट में शामिल हैं। बालू से होने वाली अवैध कमाई के कारण ही पेसा लागू नहीं हो रहा है। मरांडी ने कहा कि झारखंड का दुर्भाग्य है कि जिन्हें जल, जंगल और जमीन के नाम पर वोट दिया गया, उन्हीं लोगों के स्वार्थ और लालसा के कारण हमारे राज्य की प्राकृतिक संपदा खतरे में पड़ गई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब वे सवाल करते हैं तो सत्ता पक्ष ...