नवादा, जनवरी 13 -- हिसुआ, निज संवाददाता। नवादा-हिसुआ पथ पर वाटर पार्क के समीप सोमवार की सुबह तकरीबन नौ बजे अनियंत्रित बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार शिक्षकों को कुचल डाला। इस घटना में मेसकौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परोरिया के एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि उसी विद्यालय के प्रधान शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरम्हा गांव निवासी रामजी चौहान के पुत्र कुंदन प्रभात के रूप में की गई है। वहीं घायल प्रधान शिक्षक आलोक कुमार नवादा शहर के गढ़पर मोहल्ला के निवासी हैं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि दोनों बाइक पर सवार होकर मेसकौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परोरिया जा रहे थे। इसी बीच बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दोनों कुचल दिया। इस घटना कुंदन प्रभात क...