भागलपुर, जुलाई 14 -- बाईपास थाना क्षेत्र के अमरपुर-भागलपुर सड़क मार्ग पर रविवार को दाऊबाट के समीप से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस पकड़कर थाने लायी। जहां उससे चालान की मांग की गई तो नहीं दिया गया। जिसके बाद मामले की जांच करते हुए खनन विभाग को सूचना दी गई। खनन विभाग के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...