बगहा, जनवरी 11 -- इनरवा। इनरवा पुलिस ने इनरवा बाजार से बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष लवकांत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम में ट्रैक्टर ट्राली को रोककर कागजात की मांग की गयी। नहीं दिखाने पर स्पष्ट हुआ कि यह बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है। मामले में ट्रैक्टर चालक भंगहा के श्यामबाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे हिरासत में बेतिया भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...