बांका, जनवरी 26 -- बांका,निज संवाददाता। बांका में बालू माफियाओं का मन इस कदर बढ़ा हुआ है कि लगातार वे पुलिस टीम पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। रविवार सुबह बांका टाउन थाना क्षेत्र के लकड़ीकोला गांव में गश्ती पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें एक हवलदार नितेश कुमार जख्मी हो गए। पुलिस द्वारा पकड़े गए एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर भी माफियाओं ने छुड़ा लिया। इस संबंध में जख्मी हवलदार के बयान पर टाउन थाना तीन नामजद सहित 25 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि रोजाना की तरह रविवार को भी टाउन थाना की पुलिस टीम वाहन से गश्ती कर रही थी इसी दौराना अवैध बालू लेकर भाग रहे कई ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया लेकिन केवल एक ट्रैक्टर को ही रोक पाने में सफल रहे। जिसके बाद पुलिस ने उक्त बालू लदे...