बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- मात्र 5000 रुपये सालाना देने पर दुकानदारों को मिलेगा लाइसेंस सोमवार को कार्यालय में कैम्प लगाकर दी जाएगी जानकारी बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में अवैध बालू के धंधे को रोकने के लिए खनन विभाग दुकानदारों को बालू बेचने का लाइसेंस दे रहा है। लाइसेंस लेने के बाद दुकानदार चालान पर कहीं से भी बालू मंगाकर उसे बेचे सकते हैं। इस प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए खनन विभाग सोमवार को कार्यालय में कैम्प लगा रहा है। तो आपको भी बालू बेचने का लाइसेंस लेना है तो कार्यालय पहुंचे। जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मात्र 5000 रुपये में एक साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। पांच साल के लिए लाइसेंस लेने पर मात्र 20 हजार रुपये लगेंगे। इसके लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इसमें लोगों को लाइसेंस लेने के फायदे बताये जाएंगे। उ...