बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बालू ढोने वाले अनियंत्रित ट्रैक्टर ने शनिवार को बरौनी-एक पंचायत के वार्ड-12 निवासी आठ साल के बच्चे को रौंद डाला। घटना से आक्रोशित लोगों ने बताया कि अवैध बालू ढुलाई करने वाले ट्रैक्टरों की अनियंत्रित रफ्तार से जिले के गंगातटीय गांवों व आसपास के लोग सहमे रहते हैं। खनन विभाग व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से सफेद बालू का धंधा धड़ल्ले से हो रहा है। लोगों ने सड़क जाम कर बालू माफिया और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग पांच घंटे बरौनी-तेघड़ा पथ को अवरूद्ध रखा। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी मो. सबीर का 8 वर्षीय पुत्र मो. अयान शनिवार सुबह लगभग 6 बजे कोचिंग में पढ़ने जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित गति से ट्रैक्टर चलाते हुए बालू...