इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- जसवंतनगर। क्षेत्र के दर्जनों गांवों और तीन जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण लिंक रोड इन दिनों बदहाली का शिकार हो गया है। नगला तौर से नगला सलहदी, बलरई, बाउथ, तिजोरा, गढ़ी रामधन, गढ़ी दलेल, अजबपुर, नगला विशुन, गुज्जर की मडैया, फकीरे की मडैया, खंदिया सहित आसपास के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। हालत यह है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है। यह लिंक रोड न केवल जसवंतनगर क्षेत्र बल्कि आगरा जिले के बाह, जैतपुर, फतेहाबाद और पारना क्षेत्र के साथ-साथ फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर व भदान क्षेत्र के दर्जनों गांवों को भी जोड़ता है। रोजाना हजारों ग्रामीण, किसान, छात्र और राहगीर इसी मार्ग से आवागमन करते हैं, लेकिन सड़क की दुर्दशा के कारण लोगों...