रांची, सितम्बर 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में बालू घाटों की नीलामी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर नीलामी नियमावली को लेकर गंभीर आरोप लगाए। मरांडी ने कहा कि सरकार ने ऐसे प्रावधान तय किए हैं, जिनसे स्थानीय बेरोजगार, गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए भागीदारी कठिन हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नियम इस तरह बनाए गए हैं, जिनसे माफिया और बिचौलियों को लाभ पहुंचे। उन्होंने मांग की, कि नीलामी में ग्रामसभा को अधिकार मिले। उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए 15 करोड़ रुपये वार्षिक टर्नओवर जैसी शर्तें रखी गई हैं, जो छोटे ठेकेदारों के लिए अव्यवहारिक हैं। उन्होंने इसे शराब ठेका प्रक्रिया से जोड़ा, जिसमें गैर-वापसी योग्...