सराईकेला, सितम्बर 10 -- सरायकेला। जिले में दो चिह्नित बालू घाट की नीलामी को लेकर प्री बिड बैठक हुई, जिसमें जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी मौजूद थे। बताया गया कि जिले में दो ग्रुप में बालू घाट को रखा गया है, जिसमें चांडिल एवं सरायकेला शामिल हैं। चांडिल घाट का क्षेत्रफल 53.795 हेक्टेयर तथा सरायकेला घाट का क्षेत्रफल 37.112 हेक्टेयर है। चांडिल के घाटों में 19243779 सीएफटी बालू और सरायकेला में 16031764.636 सीएफटी बालू भंडारित है। बताया गया कि राज्य सरकार की रेत खनन नीति, 2025 के अंतर्गत इन घाटों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। बैठक में लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...