लातेहार, अगस्त 27 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ सोमा उरांव की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षात्मक बैठकआयोजित की गई। बैठक में वृद्ध विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लाभुकों को शत प्रतिशत समय रहते सत्यापित करने पर बल दिया एवं मनरेगा सहित पीएम आवास व अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बीडीओ सोमा उरांव ने अधूरी आवास व मनरेगा योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा के तहत लंबित कार्य,मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने,भुगतान में पारदर्शिता बनाए रखने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी म...