लातेहार, दिसम्बर 27 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। डुमरी विस क्षेत्र के विधायक टाइगर जयराम कुमार महतो का आगमन बालूमाथ प्रखंड के आरा गांव में 30 दिसंबर को होगा। उनके आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे आरा पहुंचेंगे,जहां वे आमजनों से सीधा संवाद करेंगे और क्षेत्र की जमीनी समस्याओं से अवगत होंगे। श्री महतो का यह दौरा बालूमाथ क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है,जिससे राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...