लातेहार, दिसम्बर 30 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत आरा गांव में मंगलवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने विस्थापित जनाक्रोश सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जल,जंगल व जमीन से जुड़े अधिकारों को लेकर उन्हें जागरूक किया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण अपने हक और अधिकार के लिए संवैधानिक एवं नियमसंगत तरीके से मजबूती के साथ संघर्ष करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस लड़ाई में वे हर समय ग्रामीणों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में दूसरे प्रदेशों से आए लोग गलत तरीके से खनिज संपदा का दोहन कर अवैध व्यापार कर रहे हैं,जो स्थानीय लोगों के हितों के खिलाफ है। विधायक ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे ऐसे लोगों के व...