लातेहार, अक्टूबर 11 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के उद्घाटन अवसर पर शनिवार को बालूमाथ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में रबी फसलों की उन्नत खेती पर एकदिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लातेहार जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे करीब 350 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के सीधा प्रसारण से हुई। इसके उपरांत आयोजित गोष्ठी सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. राजीव कुमार ने किसानों को बताया कि टॉड भूमि वाले क्षेत्रों में,जहां सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है,वहां सरसों की खेती को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने सरसों की बुवाई के तरीकों,उर्वरक प्रबंधन और सिंचाई तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. कुमार ने कहा ...