लातेहार, अक्टूबर 11 -- लातेहार, प्रतिनिधि। अनुमंडल कार्यालय लातेहार के सभागार में वन अधिकार कानून के तहत व्‍यक्तिगत एवं सामुदायिक वन पट्टा अधिकार दावा अभिलेखों की जांच शनिवार को भी जारी रही। शनिवार को बालूमाथ अंचल के 101 अभिलेखों की जाच राजस्व कर्मचारी एवं वनपालों ने की। संयुक्‍त जनाधिकार महासभा के विशेषज्ञ जेम्स हेरेंज, सेलेस्टीन कुजूर ने बताया कि अंचल लातेहार, बरवाडीह, मनिका और चंदवा मिलाकर अब लगभग 530 दावों का अवलोकन किया जा चुका है। शनिवार को ग्राम सभा जाला, मरंगलोईया आदि गांवों के अभिलेखों के अवलोकन किया गया। जिन भी दस्तावेजों में वन विभाग के कर्मियों ने अपनी टिप्पणी लिखी है, उसमें उन्होंने दावेदार द्वारा 2005 के बाद का जोत आबाद लिखा है। जाला गांव के ग्राम सभा बैठक में उपस्थित महिला पुरुष सदस्यों सहित कुल मतदाता संख्या एवं उपस्थित सद...