रांची, जुलाई 12 -- पिपरवार, संवाददाता। बालुमाथ थाना की पुलिस के द्वारा पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंती गांव निवासी शंकर गंझू, पिता भोला गंझू के घर पर शनिवार को न्यायिक प्रक्रिया के तहत लातेहार सीजेएम कोर्ट द्वारा निर्गत इस्तेहार चिपकाया गया। यह कार्रवाई पिपरवार पुलिस के सहयोग से की गई। इस दौरान बालूमाथ थाना के सब-इंस्पेक्टर अनुभव कुमार एवं पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार उपस्थित थे। आरोपी शंकर गंझू पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा चमातू में हाइवा ट्रक में आगजनी की गंभीर घटना को अंजाम देने का आरोप है। इस मामले में वह काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। गौरतलब है कि कोर्ट द्वारा बार-बार समन और वारंट जारी किए जाने के ब...