बोकारो, अक्टूबर 28 -- पेटरवार। एस एम सी फुटबॉल क्लब पिपराडीह उलगड्डा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट, फुटबॉल क्लब बालीडीह और चंद्रपुरा के बीच खेला गया। यहां खेले गए संघर्षपूर्ण मैच में निर्धारित समय पर कोई भी टीम गोल करने में सफल नही रही। हार-जीत का फैसला ट्राई ब्रेकर के सहारे किया गया। ट्राई ब्रेकर में बालीडीह ने चंद्रपुरा को 1-0 गोल के अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इसके पूर्व सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने प्रखंड के उलगड्डा पिपरा डीह में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए और मैच की विधिवत शुरुआत फुटबॉल को किक मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की खेल प्रतियो...