कोडरमा, मई 27 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि प्रखंड के मंहुगाई मे रविवार की रात एक जलसा का आयोजन किया गया। जलसा से तशरीफ़ लाए देश के मशहूर इस्लामी स्कॉलर्स और वक्ताओं ने समाज में फैल रही बुराइयों, नशाखोरी, बेरुखी और इस्लामी अख़लाक़ से दूर होते माहौल पर विचार रखे। जलसे की शुरुआत तिलावते कुरान से हुई, जिसके बाद नाते पाक पेश की गई। इसके पश्चात उलेमाओं और वक्ताओं ने अपने प्रेरणादायक तकरीरों से उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। प्रमुख वक्ताओं में आजम हजरत अल्लामा मौलाना सय्यद अमीनुल कादरी (मालेगांव) ने समाज में नैतिकता, इंसानियत, आपसी मोहब्बत और इस्लामी उसूलों पर चलने की जरूरत को जोर देते हुए कहा कि मां-बाप को चाहिए कि उसके औलाद अगर बालिग हो गए हैं, तो उनकी निकाह कर दो, जिससे वो बुराइयो से बचे रहेंगे। उन्होंने लोगों से निकाह आसान करते हुए समाज को दहे...