प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कोयल पॉल प्रयागराज में बालिका शिक्षा के लिए सरकारी योजनाओं की सफलता पर भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों के प्रभाव का अध्ययन कर रही हैं। इसके लिए भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) की ओर से उन्हें नौ लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वह जलवायु की बाधाओं का सामना करने और अनुकूलन करने की क्षमता के लिए स्कूल के बुनियादी ढांचे का भी मूल्यांकन कर रही हैं। इसके साथ ही बालिका शिक्षा कार्यक्रमों को प्रभावित करने वाली क्षेत्र-विशिष्ट बाधाओं की पहचान करके वे सरकार के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी ताकि समाज में बदलाव लाया जा सके। दावा किया कि अध्ययन परिणाम आने से प्रयागराज में लड़कियों के स्कूल-कॉलेज में नामांकन को बढ़ावा मि...