सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- सिद्धार्थनगर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में 33 वीं जनपदीय बेसिक खो- खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालिका वर्ग के फाइनल में खुनियांव ब्लॉक के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुर कला की टीम विजेता व उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर,बर्डपुर उपविजेता रही। बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़ी, डुमरियागंज के बच्चों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय काठमोरवा विकास क्षेत्र खेसरहा को हराकर खो-खो प्रतियोगिता में जीत हासिल की। उद्घाटन के बाद बीएसए शैलेश कुमार व जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खो- खो खेल प्रतियोगिता में विभिन्न ब्लॉकों की बालक व बालिका की टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...