फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- फतेहपुर। शहर के वीआईपी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के बालिका विद्या मंदिर के नवीन भवन का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। उसके पूर्व वह हवन पूजन में भी शामिल हुई। भवन का उदघाटन कर मंच में पहुंचने पर छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत, सैनिक ताल और सुरों से भव्य स्वागत किया। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के नवीन भवन लोकार्पण सप्त शक्ति संगम में पूर्वी यूपी क्षेत्रीय मंत्री सौरभ मालवीय ने कहा कि संघ के सौ वर्ष पूरे कर 101वें वर्ष में प्रवेश कर गए हैं। संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी संसाधनों से युक्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक और लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ हरेश प्रताप ने ठा. जोधा सिंह अटैया समेत 52 वीरों की शहादत शहीद स्मारक बावनी इमली, भृगु धाम जैसे स्थल...