गाज़ियाबाद, जनवरी 24 -- गाजियाबाद। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रैली का आयोजन किया गया। रैली में जिले के कई सरकारी व निजी स्कूलों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वस्थ बालिका, सशक्त समाज जैसे संदेशों के माध्यम से समाज को जागरूक किया। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अखिलेश मोहन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालिकाओं का स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य ही समाज की प्रगति की आधारशिला है। सरकार द्वारा बालिकाओं के पोषण, टीकाकरण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ हर पात्र परिवार तक पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग की प्र...