गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के स्वीप कोषांग के पहल पर शनिवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझा व पुरानी बाजार के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की गई। इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों ने भी रैली में भाग लिया। रैली में छात्र छात्राएं अपने हाथों में 'पहले मतदान फिर जलपान का तख्तियां लिए शामिल थे। कार्यक्रम में शामिल छात्र बासु कुमार, हिमांशु कुमार,यश कुमार, सुगंध कुमार, बासु कुमार मृत्युंजय कुमार, अनुप कुमार, साना परवीन, गौरव कुमार को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...